-
Advertisement
कांगड़ा को जल्द मिलेगा यह ‘तोहफा’, CM बोले- मेरा हर शब्द हलफनामा
धर्मशाला। ‘सुख’ सरकार जल्दी ही कांगड़ा (Kangra) को ‘तोहफा’ देने जा रही है। यह तोहफा जिले को मंत्री पद के रूप में मिलेगा। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात सोमवार को कही। उन्होंने यह भी कहा कि उनका हर शब्द अपने आप में हलफनामा (Affidavit) है। वे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने CM से इस बात पर हलफनामा मांगा था कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश को आपदा में कोई मदद नहीं (Center Did Not Help Himachal In Calamity) की है।
CM ने इंद्रुनाग और भागसुनाग को जोड़ने वाली सड़क और पुलों का भी शिलान्यास करने के बाद कहा कि कांगड़ा को मंत्री पद (Ministerial Birth) जल्द मिलेगा। उन्होंने कहा कि आपदा राहत पर उन्होंने जो कह दिया, वही उनका एफिडेविट है। बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए CM ने कहा कि उनका कहा हुआ हर शब्द एफिडेविट है, क्योंकि वह प्रदेश के CM हैं। कार्यक्रम के बाद वे धर्मशाला से मंडी (Mandi) के लिए रवाना हुए, जहां पड्डल मैदान पर वे राज्य के 3500 आपदा प्रभावित परिवारों (Disaster Affected Families) को स्पेशल राहत पैकेज के तहत राहत राशि वितरित करेंगे।
यह भी पढ़े:कल मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि बांटेंगे CM सुक्खू
कल ढलियारा में यह बोले थे अनुराग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कल ढलियारा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बाद चुनौती देते हुए कहा था कि यदि दम है तो प्रदेश सरकार एफिडेविट दे कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान कोई मदद नहीं की है। अनुराग ने कहा कि हिमाचल में आपदा के समय केंद्र सरकार ने 4 किस्तों में 862 करोड़ रुपये देने के साथ ही 11 हजार मकान भी मंजूर किए। ग्रामीण इलाकों की सड़कों के लिए 2700 करोड़ दिए। मनरेगा की बंदिशें भी हटाईं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया।