- Advertisement -
कुल्लू। श्रीखंड महादेव यात्रा (Shrikhand Mahadev Yatra) के दौरान कांगड़ा (Kangra) का एक श्रद्धालु गिर गया है, जिससे वह घायल (Injured) हो गया है। श्रद्धालु के घायल होने की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू दल (Rescue Team) मौके के लिए रवाना हो गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग में भीम वौही के पास हुआ है। जहां ग्लेश्यिर में श्रद्धालु फिसलकर गिर गया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाने के लिए रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि हादसे में गिरकर घायल होने वाले श्रद्धालु की पहचान विकास ( 30) निवासी ज्वाली , जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जाहिर है कि श्रीखंड यात्रा सोमवार को शुरु हुई थी और 200 श्रद्धालुओं के जत्थे के सिंहघाड़ से रवाना किया था।
- Advertisement -