- Advertisement -
कानपुर। स्कूल में छुट्टी (Leave) के लिए तो सभी ने बचपन में कई बहाने लगाए होंगे। लेकिन सभी अपनी लीव एप्लीकेशन में सिर्फ बिमारी (Illness) तक ही पहुंचते हैं। आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक स्टूडेंट ने अजीब तरह का बहाना लीव एप्लीकेशन में लिखा। इस स्टूडेंट ने अपनी लीव एप्लीकेशन में लिखा- गुरु जी मेरा देहांत (Death) हो गया है इसलिए मुझे आधे दिन की छुट्टी दे दो। मामला और भी गंभीर तब लगा जब स्टूडेंट को इस तरह की लीव पर छुट्टी भी मिल गई।
स्टूडेंट की ये एप्लीकेशन सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला कानपुर शहर के जीटी रोड के एक स्कूल का है। यहां आठवीं के एक छात्र ने आधे दिन की छुट्टी के लिए खुद के देहांत का बहाना लगाया। लापरवाही तो देखने को मिली जब प्रिंसिपल ने भी बिना पढ़े उसे छुट्टी दे भी दी।
छात्र ने लिखी थी ये एप्लीकेशन:
महोदय,
सविनय निवेदन है मैं (छात्र का नाम) आज 20-08-2019 को 10 बजे देहांत हो गया है। महोदय से अनुरोध है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। महान दया होगी। छुट्टी मिलने के बाद स्टूडेंट घर चला गया लेकिन बाद में जब उसने अपने दोस्तों को इस लीव को दिखाया तो यह मामला सामने आया।मामला शिक्षकों के पास भी पहुंचा। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की गई है। हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
- Advertisement -