-
Advertisement
Kanya Pujan/ Devotee/Durgashtami
/
HP-1
/
Apr 16 20248 months ago
देवभूमि कुल्लू जिला में दुर्गाष्टमी पर सभी मंदिरों में श्रद्वालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ा। श्रद्वालुओं ने मां महागौरी के रूप की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्वि की कामनाए की। कुल्लू जिला मुख्यालय शीतला माता मंदिर में सैंकड़ों श्रद्वालुओं ने कन्या पूजन कर पुण्य कमाया। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र के पर्व में अमूमन अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिन कन्या पूजन का हिंदू धर्म में बहुत की अधिक महत्व है।
Tags