- Advertisement -
नई दिल्ली। कन्याकुमारी में मूसलाधार बारिश के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने लक्षद्वीप और चेन्नई में ओक्खी साइक्लोन के आने की चेतावनी के साथ-साथ दक्षिण तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी दी है। बताया गया है कि कन्याकुमारी के इलाके में दबाव बढ़ गया है और यह आगे चलकर ओक्खी चक्रवात का रूप ले लेगा।
विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है, साथ ही अगले दो दिन तक लक्षद्वीप में भीषण बारिश होने का पूर्वानुमान बताया गया है। मौसम विभाग की माने तो कन्याकुमारी के इलाके में बना दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर रुख कर चुका है। यह दबाव और तेज हो जाएगा जो अगले 12 घंटे में ओक्खी साइक्लोन के रूप में तब्दील हो जाएगा। इससे आमजन को सचेत रहने को कहा गया है।
- Advertisement -