- Advertisement -
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार मिलने के बाद पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हर मैच में टीम में बदलाव होता है। ऐसे में जो रन बना रहा है वो भी बाहर बैठ रहा है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के खेल की भी तारीफ़ की है। उन्होंने कहा है कि कीवी टीम पिछले तीन वनडे मैचों की सीरीज से लेकर अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है।
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘लगभग सभी मैच में एक नई टीम होती है। टीम में किसी का भी स्थान पक्का नहीं है। अगर टीम में स्थान को लेकर खतरे का डर लगा रहता है तो यह खिलाड़ी की लय पर असर डालता है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में काफी बड़े नाम हैं, यदि आप दोनों पारियों में 200 रन नहीं बना सकते तो आप मैच नहीं जीत सकते।’ उन्होंने कहा- आपको अपनी योजना और रणनीति पर अधिक ध्यान लगाना होगा। जानकारी के लिए बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने दोनों पारियों में 200 से कम ही रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम को बढ़त मिलती रही और टीम ने पहला टेस्ट अपने नाम किया।
- Advertisement -