-
Advertisement
पैसे जुटाने के लिए India-Pak सीरीज़ के अख्तर के प्रस्ताव पर कपिल देव ने दिया जवाब
नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर पैसे जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का प्रस्ताव देने पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा है, ‘वह अपनी राय रखने के हकदार हैं लेकिन हमें पैसे जुटाने की ज़रूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने काफी पैसा दान किया है, ज़रूरत पड़ी तो वो और दे सकता है।’
कपिल देव ने आगे कहा कि लेकिन भारत को पैसे की जरूरत नहीं है तो ऐसी कोई भी सीरीज नहीं होनी चाहिए। हां, एक बात और हम हमारे क्रिकेटरों की जान जोखिम में क्यों डालें? इसलिए घर पर बैठें और आराम करें। उन्होंने आगे कहा, ‘अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए, क्योंकि इसमें काफी खतरा है। फिलहाल सभी का ध्यान लोगों की जिंदगी बचाने पर होना चाहिए। क्रिकेट तो स्थिति सुधरने के बाद भी शुरू हो सकता है। कोई भी खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता।’
गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए फंड जुटाने को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तीन वनडे की सीरीज़ का प्रस्ताव रखा था। अख्तर ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान को साथ आकर एक-दूसरे की मदद करने को कहा था। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने भारत में शो के दौरान जितना पैसा कमाया उसका 30 पर्सेंट यहीं लोगों की मदद में ही खर्च किया।