- Advertisement -
नई दिल्ली। साल 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) को शुक्रवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया और दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उनकी ऐंजियोप्लास्टी हुई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं। कपिल की तबीयत के संबंध में अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (62 साल) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट्स इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। उनकी जांच की गई और फिर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ। अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की।
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कपिल फिलहाल आईसीयू में हैं और डॉ। अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं। कपिल की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं, कपिल के स्वास्थ्य से जुड़ी यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं। 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कपिल देव की गिनती दुनिया के बड़े ऑलराउंडर में होती है। एशिया में बल्लेबाजों की मन माफिक पिचों पर भी उनकी स्विंग गेंदों का जलवा दिखता था। 1994 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से वो लगातार मीडिया के जरिए क्रिकेट से जुड़े रहे और अपने लंबे अनुभव का ज्ञान युवाओं तक पहुंचाते रहे हैं।
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में कपिल ने 253 विकेट लिए और 3783 रन बनाए। 90 के दशक में कपिल देव ने भारत टीम को कोच किया। आज वह स्थापित क्रिकेट कमेंटेटर हैं।
- Advertisement -