- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली के एक कोर्ट ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल (anti-CAA protest site) पर हवा में गोलीबारी करने के आरोपी कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) को ज़मानत दे दी। जज ने कहा, ‘आरोपी को 25,000 रुपए की ज़मानत बॉन्ड और इतनी ही राशि की प्रतिभूति जमा करने पर ज़मानत दी जाती है।’ बात दें कि गोली चलाने के बाद आरोपी ने सांप्रदायिक नारे भी लगाए थे। उसने जय श्री राम के नारों के साथ कहा था कि ‘हमारे देश में किसी और की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’
कपिल के वकील ने कोर्ट में दलील दी की वह सामाजिक व्यक्ति है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। ऐसे में वह कानून हाथ में नहीं लेगा। बात दें कि आरोपी युवक ने दो फायर किए थे। मौके से गोली के दो खोखा बरामद किए गए थे। चूंकि वहां पर पुलिस का बैरिकेड लगा था, इसलिए आरोपी को तुरंत गिरफ्त में ले लिया गया था। कपिल नोएडा के निकटवर्ती दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है। कपिल पर पहले आम आदमी पार्टी और फिर बसपा जैसे राजनीतिक दलों के साथ जुड़े रहने के भी आरोप लगे थे।
- Advertisement -