- Advertisement -
नई दिल्ली। तुषार कपूर के बाद प्रोड्यूसर व डॉयरेक्टर करण जौहर पापा बन गए हैं। वे सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं और इनमें एक बेटा और एक बेटी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों का जन्म अंधेरी के मसरानी अस्पताल में हुआ। बर्थ सर्टिफिकेट पर बच्चों के जन्म तारीख 7 फरवरी लिखी है। रजिस्ट्रेशन में पिता के कॉलम में करण जौहर का नाम लिखा है लेकिन मां का नाम जाहिर नहीं किया गया है। करण ने कहा कि वह पिता बनकर स्वयं को ‘‘बहुत सौभाग्यशाली’’ महसूस कर रहे हैं।
करण ने अपनी बेटी का नाम रूही रखा है और बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर यश रखा है। करण ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से मेरे पास ऐसी मां है जो मेरी बहुत परवाह करती हैं और मेरा साथ देती हैं। वह अपने पोते-पोती के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा मित्र, जो कि मेरा परिवार हैं, वे भी बच्चों को पालने में मदद करेंगे।’’ उन्होंने उन्हें पिता बनने का सुख देने के लिए इन बच्चों को जन्म देने वाली मां को भी धन्यवाद दिया
- Advertisement -