-
Advertisement
मंडी: मंदिरों को शिवरात्रि से पहले मिले आधा बीघा जमीन, कारदारों की मांग
वी. कुमार/मंडी। हिमाचल प्रदेश में सरकारी जमीन पर बने देवी-देवताओं के मंदिरों (Temples For Deities) के लिए आधा बीघा जमीन (Land) देने के सरकारी ऐलान की SOP जारी हो गई है। मंदिरों को जमीन पाने के लिए आवेदन (Application) करना होगा। इस एसओपी का प्रचार करने के लिए रविवार को मंडी में सर्व देवता समिति ने अपने सभी सात खंडों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सरकार से आगामी महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) से पहले मंदिरों को जमीन आवंटित (Land Allocation) करने की मांग की गई।
बैठक में 400 के करीब देवी-देवताओं के कारदारों ने भाग लिया। बैठकें सदर मंडी, बल्ह, सनोर-बदार, चौहार, चच्योट, बालीचौकी व थुनाग में आयोजित की गई और सभी कारदारों को देवताओं के नाम होने वाली आधा बीघा भूमि की एसओपी के बारे में विस्तार से बताया गया। कारदारों ने इस घोषणा के लिए हिमाचल सरकार का आभार जताया। सर्व देवता समिति जिला मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा ने सरकार से मांग उठाई कि आगामी शिवरात्रि महोत्सव से पहले सरकार अपनी घोषणा को पूरा करे ताकि दोगुनी खुशी के साथ देवलु इस महोत्सव को मनाएं।
अधिकांश मंदिर सरकारी जमीन पर
शिवपाल शर्मा ने जानकार लोगों से नई पीढ़ी के युवाओं को देव नीति के संस्कार के बारे में भी जानकारी देने का आहवान किया ताकि वे देव संस्कृति (Dev Sanskriti) को यथावत रखने में सहयोग दें। मंडी जिले में अधिकतर देवी-देवताओं के मंदिर सरकारी भूमि पर बने हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली भूमि से व्यवस्था बनाने में लाभ मिलेगा।