- Advertisement -
मेलबर्न। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena KApoor Khan) ने मेलबर्न में टी20 ट्रॉफीज (T-20 Trophys) का अनावरण (unveils) किया। महिला और पुरुष वर्ल्डकप ट्रॉफीज का अनवारण करते हुए करीना के कई फोटो सोशल मीडिया वायरल हुए हैं। आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर करीना कपूर की तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ खड़ी हुई हैं। आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाना है, जबकि आईसीसी मेंस वर्ल्ड ट्वंटी20 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।
Bollywood ⭐️ Kareena Kapoor is counting down to the @ICC Women's #T20WorldCup. Who's joining her to fill the @MCG for the final on International Women's Day? pic.twitter.com/poPocG1Kl9
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2019
करीना कपूर ने कहा कि मैं इस ग्लोबल इवेंट का हिस्सा बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। जितनी भी महिलाएं अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व इस टूर्नामेंट में कर रही हैं, मैं उनका हौसला बढ़ाना चाहती हूं। इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन सभी को देखना काफी शानदार है। करीना ने आगे कहा कि वे सभी दूसरों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि मेरे स्वर्गीय ससुर मंसूर अली खान दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक थे और उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की। मेरे लिए इस ट्रॉफी का अनावरण करना काफी सम्मान की बात है।
- Advertisement -