- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) का सियासी नाटक सुलझने के बजाय और भी ज्यादा पेचीदा होता चला जा रहा है। कर्नाटक में जारी सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) गठबंधन को थोड़ी राहत मिली है। कांग्रेस लगातार अपने बागी विधायकों को मानाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी बीच खबर है कि राज्य के मंत्री और कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार अपने बागी विधायक एमटीबी नागराज को मानाने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी तरफ राज्य बीजेपी (BJP) अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा है कि वह अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हैं और सोमवार तक इंतजार करेंगे। वहीं इससे पहले इस्तीफा देने वाले पांच और विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है।
विधायक नागराज ने कहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से उदास और दुखी होकर इस्तीफा दिया था, लेकिन अब पार्टी नेताओं के सामने अपना पक्ष रखने के बाद वे अपने फैसले पर फिर से सोचेंगे। नागराज ने कहा कि वे इस्तीफा देने वाले दूसरे विधायक के सुधाकर से भी बात करेंगे। बता दें कि बुधवार (11 जुलाई) को विधायक एमटीबी नागराज और के सुधाकर राव ने इस्तीफा दिया था। वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और बागी विधायक आनंद सिंह और रोशन बेग समेत पांच विधायकों ने स्पीकर के उनका इस्तीफा स्वीकार न करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा में यथास्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट 16 जुलाई को इस पर फैसला करेगा।
- Advertisement -