- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) का सियासी समीकरण पल-पल नए रंग दिखा रहा है। कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट (Floor test) जारी है और इस बीच 19 विधायक आज विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं। साफ है कि अगर आज ही विश्वास मत पर वोटिंग होती है तो कुमारस्वामी सरकार के लिए संकट बढ़ सकता है। विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) के विधायक भिड़ गए। बताया गया कि जब कांग्रेस की ओर से सिद्धारमैया बोल रहे थे, तब बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। इस बीच डीके शिवकुमार बीच में खड़े हुए और बीजेपी वालों पर बरस गए। बहस के दौरान कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) सर्वोपरि है। उन्होंने सदन में कांग्रेस के नेता से कहा कि अभी भी आपके द्वारा जारी व्हिप लागू रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ येदियुरप्पा के पीए का कहना है कि बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्यपाल से मिलेगा। हालांकि, उन्होंने समय के बारे में बात नहीं की है। दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जो विधायक अस्पताल में है वो बुधवार शाम तक उनके ही साथ थे। ऐसे में बीजेपी उन्हें जानबूझकर दूर कर रही है और नाटक करवा रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और जेडीएस विश्वास मत पर वोटिंग को मंगलवार तक टालना चाहती है। ताकि इतने समय में वह बागी विधायकों को मना सके। इस बीच कुमारस्वामी सरकार बचाने के लिए आखिरी कोशिश भी जारी है। सीएम एचडी कुमारस्वामी के करीबी एमएलसी बीएम फारूक ने अपने खास शाहिद को मुंबई भेजा है। शाहिद ने मुंबई के होटल में जाकर जेडीएस के बागी विधायकों और रमेश से मुलाकात की।
- Advertisement -