- Advertisement -
कर्नाटक के बागी विधायकों (Karnataka Rebel MLA) ने कांग्रेस और जेडीएस नेताओं (Congress-JDS leaders) से स्वयं को खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से सुरक्षा की मांग की है। चूंकि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार व जेडीएस नेता मुंबई पहुंच चुके हैं। मुंबई पुलिस को लिखे पत्र में 10 विधायकों ने कहा है कि वह कर्नाटक से मुंबई आ चुके नेताओं से नहीं मिलना चाहते। उन्होंने ये भी लिखा है कि कुमारस्वामी व श्री शिवकुमार के आने से जिस होटल में वह लोग रूके हैं हंगामा हो सकता है।
पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए उन्होंने जान को भी खतरा बताया है। साथ ही ये भी लिखा है कि उन्हें होटल में आने से रोका जाए,क्योंकि हम उनसे नहीं मिलना चाहते। इसके बाद बागी विधायकों के होटल (Hotel) के बाहर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और पुलिस की दंगा कंट्रोल टीम तैनात कर दी गई है।
- Advertisement -