- Advertisement -
नई दिल्ली। बारिश से प्रभावित हुए फाइनल में कर्नाटक (Karnataka) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) को 60 रनों (वीजेडी नियम) से हराकर चौथी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) जीत ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तमिलनाडु टीम 252 पर (49.5 ओवरों) ऑल-आउट हुई और कर्नाटक के पेसर अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक ली। बारिश के कारण खेल रुकने से पहले कर्नाटक ने 23 ओवरों में 146/1 स्कोर बनाया था। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका।
वीजेडी नियम के आधार पर कर्नाटक का लक्ष्य 23 ओवर में 87 रन माना गया। इसी आधार पर उसे 60 रन से जीत मिली। लोकेश राहुल ने नाबाद 52 रन बनाए। लोकेश राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपर और ओपनर की दोहरी जिम्मेदारी निभाई। फाइनल में भी उन्होंने यही किया। विकेट के पीछे उन्होंने तीन कैच लिए। बाद में जब तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी तो इस काम को भी अंजाम दिया। 72 गेंद पर 52 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 55 गेंद पर 69 रन की तेज पारी खेली।
- Advertisement -