- Advertisement -
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के बरशैणी रूट पर कर्नाटक (Karnataka) की एक महिला ट्रैकर (Woman Tracker) की मौत (Death) हो गई है। यह महिला ट्रैकिंग दल के साथ मणिकर्ण घूमने आई थी। शुक्रवार को यह दल कसोल से बरशैणी की तरफ ट्रैकिंग पर निकला था कि रास्ते में महिला ट्रैकर की तबियत खराब हो गई। जिसके चलते अन्य साथियों ने महिला ट्रैकर को जरी अस्पताल (Hospital) पहुंचाया जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री (SP Kullu Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैकर महिला की पहचान सपना सुधाकर शैट्टी पत्नी आनंद सुधाकर शैट्टी फ्लैट नम्बर 401 राजेशवाडी, मैनर योलाचनालू, बैंगलूरू कर्नाटका निवासी के रूप में हुई है।
- Advertisement -