- Advertisement -
नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ यूं तो दर्शकों को काफी पसंद आता है क्योंकि ये काफी घरेलू शो है।लेकिन इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न के साथ पेश किया जा रहा है। शो के लीड कैरेक्टर्स कार्तिक और नायरा फैंस के फेवरेट किरदारों में से एक हैं। फैंस उन्हें असल जिंदगी में भी साथ ही देखना पसंद करते हैं। हाल ही में शो में एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया जिसमें लीड कपल कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते हुए नजर आए।
सीन में दोनों कलाकारों के बीच की ये नजदीकियां फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। यह रोमांटिक सीन वाला वीडियो दिवाली के दिन शूट किया गया था।यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तुरंत ही वायरल हो गया। इस वीडियो में नायरा अपने शरीर पर उपटन लगाती हैं और तभी कार्तिक वहां आ जाते हैं और फिर दोनों के एक दूसरे से इंटिमेट हो जाते हैं। फैंस को दोनों के बीच की यह स्टीमी कैमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है और मेकर्स भी इस बात से भी खूब परिचित हैं।
- Advertisement -