- Advertisement -
Kashmir :श्रीनगर। कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए चीन और अमरीका की मदद लेने के फारूक अब्दुल्ला के बयान पर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा किअगर अमरीका ने हस्तक्षेप किया तो कश्मीर भी सीरिया बन जाएगा। उन्होंने कहा कि चीन और अमरीका अपने काम से काम रखें, हम सब जानते हैं कि उन देशों के क्या हाल हैं जहां इन्होंने हस्तक्षेप किया, फिर चाहे वो अफगानिस्तान हो, सीरिया हो या इराक हो।
महबूबा ने कहा कि सिर्फ दोनों पक्षों के बीच वार्ता से ही कश्मीर मुद्दे के समाधान में मदद मिल सकती है। महबूबा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लाहौर डेलिरेशन में कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों बात करके कश्मीर मुद्दा सुलझाएं।
बता दें कि शुक्रवार को फारूक ने कहा था कि भारत को कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए चीन और अमरीका की मदद लेनी चाहिए। वहीं, कुछ दिन पहले चीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बातचीत को लेकर मध्यस्थता की बात कही थी। तब भारत ने चीन की पेशकश ठुकरा दी थी।
- Advertisement -