- Advertisement -
नई दिल्ली। जाकिर नगर की गली नंबर 7 में सोमवार-मंगलवार की रात एक चार मंज़िला मकान में लगी आग (Fire) में जलकर 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत (Died) हो गई। वहीं इस हादसे में 16 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दमकल की गाड़ियां करीब एक से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची, जिस वजह से रेस्क्यू में समय लगा और कई कीमती जानें चली गईं। मृतकों में एक गर्भवती कश्मीरी महिला (pregnant woman) भी शामिल है। मृतकों की पहचान नगमा (30) उसके दो बच्चे आमना (8) और जिकरा (8), सोहा रफीक (34), अद्यान रब्बानी (6) और वसीम के रूप में हुई है।
मृतकों में शामिल सोहा रफीक और अस्पताल में भर्ती उनके पति मुहम्मद उमर रफीक (30) श्रीनगर के रहने वाले हैं। बताया गया कि उनके परिवार के पास इस घटना की कोई जानकारी नहीं पहुंच पा रही क्योंकि घाटी में संचार सुविधाओं पर रोक लगी हुई है। जब संपर्क करने का कोई साधन नहीं दिखा तो मंगलवार दोपहर में रफीक के एक दोस्त को श्रीनगर के लिए भेजा गया। मिलली जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ, वह बिल्डर द्वारा बनाए गए फ्लोर थे जिसमें ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में 8 से 10 गाड़ियां खड़ी थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सबसे पहले बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने के कारण लगी जिस कारण वहां खड़ी गाड़ियों के ईंधन में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग और धुएं की चपेट में आ गई। एग्जिट का रास्ता पार्किंग के बीच से होकर गुजरता था इसलिए कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।
- Advertisement -