- Advertisement -
नई दिल्ली। झारखंड के माओवादी हमले में 13 जून को मारे गए सीआरपीएफ के एक जवान की विधवा (martyr widow) के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर कथित रूप से ‘अश्लील टिप्पणी’ (vulgar comment) करने पर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक निवासी (Kashmiri youth) को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। असम और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सैयद अब्बास को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कुलगाम की अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड दे कर पूछताछ के लिए असम भेजा जा रहा है।
इससे पहले पश्चिमी असम के कामरूप जिले के कमालपुर पुलिस स्टेशन में एक बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज कार्रवाई गई थी। जिसके बाद असम पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुई। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब्बास के खिलाफ कथित तौर पर सीआरपीएफ की विधवा के खिलाफ एक अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप है। शिकायत के बाद, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने भी राज्य पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किये थे।
- Advertisement -