Home » देश-दुनिया » अपनी ही Farewell Party पर SP ने की Firing, उड़ाई कानून की धज्जियां
अपनी ही Farewell Party पर SP ने की Firing, उड़ाई कानून की धज्जियां
Update: Thursday, May 3, 2018 @ 4:05 PM
कटिहार। Farewell Party में जश्न का माहौल था शोले फिल्म का फेमस गाना ये दोस्ती.. हम नहीं तोड़ेंगे गाया जा रहा था इसी बीच एसपी ने जोश में पिस्टल से दनादन हवाई Firing करते हुए पूरी मैगजीन खाली कर दी। जी हां ये किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि बिहार के Katihar की घटना है। बिहार में प्रशासनिक फेरबदल के बाद लगातार हर जिला में अधिकारियों के विदाई समारोह आयोजन का दौर जारी है। इस कड़ी में Katihar पुलिस एसोसिएशन की तरफ से एसपी सिद्धार्थ जैन और जिला अधिकारी मिथलेश मिश्रा को भव्य तरीके से विदाई दी गई। अपनी ही Farewell Party में SP सिद्धार्थ जैन ने जोश में आकर जमकर फायरिंग की।

Farewell Party में फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ पर SP सिद्धार्थ जैन और मिथिलेश मिश्रा गले में हाथ डाले डांस कर रहे थे। इसी दौरान अ
चानक SP सिद्धार्थ ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर हवाई Firing शुरू कर दी। एसपी सिद्धार्थ मोहन आसमान में फायर तब तक करते जब तक उनके पिस्टल का मैगजीन पूरी तरह खाली नहीं हो गया। उन्होंने इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं की कि उनकी ये हरकत किसी की जान भी ले सकती है। पार्टी का आयोजन रेलवे गोल्फ मैदान में किया गया था, जिसमें जिले के कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। Katihar के SP सिद्धार्थ मोहन जैन का तबादला सीबीआई (नई दिल्ली) हुआ है। घटना के दौरान मौके पर तमाम बड़े अफसर मौजूद थे लेकिन इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
सवाल ये उठता है कि जब जिले का SP ही इस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाएगा तो आम लोगों से कानून पालन करने की अपेक्षा करना बेकार की बात प्रतीत होती है। एसपी के इस बर्ताव पर काफी लोग सवाल भी उठा रहे हैं। इतना ही नहीं पूरे जिले में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।