-
Advertisement
वीरभद्र के हॉली लॉज की चढ़ाई नहीं चढ़ पाए Kaul-Sukhu- बाली, देखें तस्वीरें
शिमला। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra singh)के निजी आवास हॉली लॉज (Holy Lodge)में इस वक्त कांग्रेसियों का लंच चल रहा है। इसमें विधायकों, पूर्व विधायकों व पिछले विस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे नेताओं को बुलाया गया है। आज के इस लंच में पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ,पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) व पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (GS Bali)अभी तक नजर नहीं आए हैं।
ये लंच यूं तो वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बताया जा रहा है,लेकिन इसे राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। लंच में इस वक्त तक बड़े चेहरों में आशा कुमारी व सुधीर शर्मा भी नजर नहीं आ रहे हैं। वीरभद्र सिंह का जन्मदिन तो यूं बीते जून माह में हो चुका है, लेकिन लंच का आयोजन आज किया गया है। इस वक्त वीरभद्र सिंह के आवास पर प्रमुख तौर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, वरिष्ठ पार्टी नेता विद्या स्टोक्स व एआईसीसी के सचिव राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) भी मौजूद हैं।
इसके अलावा विधायक पवन काजल, नंद लाल, मोहन लाल बरागटा, विनय कुमार, सुंदर ठाकुर, लखविंदर राणा, इंद्रदत्त लखन पाल, जगत नेगी भी पहुंचे हुए हैं। पूर्व विधायकों में ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम,संजय रत्न, प्रकाश चौधरी, जगजीवन पाल व पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार भी मौजूद हैं।