- Advertisement -
मंडी। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार भेदभाव की नीति पर काम कर रही है। यहां तक कि मंडी जिला से बीजेपी (BJP) के चुने हुए विधायकों (MLA) के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है। यह आरोप उन्होंने आज पंडोह विश्राम गृह में आयोजित द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका बदार से चुनकर आए कांग्रेस (Congress) समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में लगाए। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीआरएफ के तहत मंडी जिला के लिए 126 करोड़ की राशि दी थी। यह राशि पूरे जिला के लिए थी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) इसे सिर्फ सराज विधानसभा क्षेत्र में ही खर्च कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पधर के फायर स्टेशन और कोर्ट को भी सराज ले जाया गया है। जिला के दस में से 8 विधानसभा क्षेत्रों में कोई काम नहीं हो रहे हैं, जबकि सिर्फ सराज और धर्मपुर में ही काम करवाए जा रहे हैं।
कौल सिंह ठाकुर ने हाल ही में संपन्न हुई प्लानिंग की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व विधायकों ने विधायक प्राथमिकता के तहत जो कार्य गिनवाए थे, उनकी डीपीआर (DPR) आज दिन तक नहीं बन पाई है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार कितनी सुस्ती के साथ काम कर रही है। इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से तैयार रहने का आह्वान भी किया।
- Advertisement -