- Advertisement -
मंडी। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने राज्य की बीजेपी सरकार को चुनौती दी है कि चार्जशीट के माध्यम से उनपर जो आरोप लगाए थे, उनकी जल्द जांच करवाई जाए। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि सरकार के पांच वर्ष भी बीत जाएं और चार्जशीट एक चार्जशीट ही बनकर रह जाए। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने उस चार्जशीट में उनपर जोनल हॉस्पिटल की गैस सप्लाई और आशा वर्करों की नियुक्तियों में धांधली सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार को बने हुए एक साल बीतने जा रहा है और अभी तक बीजेपी वाले अपनी ही बनाई चार्जशीट पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार को खुली चुनौती दी कि जो आरोप चार्जशीट के माध्यम से इन पर लगाए गए थे, उनकी तुरंत जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि आरोप कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा पर भी लगाए गए थे और अब सरकार इस परेशानी में आ गई है कि चार्जशीट में लगाए गए आरोपों का क्या किया जाए।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है और इसे 27 दिसंबर को राज्यपाल को सौंपा जाएगा। बता दें कि 27 दिसंबर को राज्य की बीजेपी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर ने शिमला आने का न्यौता दिया है और वह चुनिंदा लोगों के साथ राज्यपाल से मिलकर चार्जशीट सौंपेंगे। कौल सिंह ठाकुर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि चार्जशीट में किस-किस पर कौन कौन से आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सारी जानकारी 27 दिसंबर को दे दी जाएगी।
- Advertisement -