- Advertisement -
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में खेले जा रहे विमेंस अंडर 19 क्रिकेट मुकाबले में चंडीगढ़ की तूफानी गेंदबाज कौशवी गौतम ने 12 रन देकर अकेले पूरी टीम को समेट दिया। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे विरोधी अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh) की टीम 25 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई और चंडीगढ़ की टीम ने 161 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महिला अंडर -19 (Womens under-19) वन-डे ट्रॉफी मैच में उन्होंने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए 68 गेंद में 49 रन की पारी खेली।
Kashvee Gautam 10 WICKETS! (4.5-1-12-10), Arunachal Pradesh 25/10 @paytm #U19Oneday
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 25, 2020
चंडीगढ़ (Chandigarh Under 19) अंडर -19 टीम के कप्तान कौशवी गौतम ने मंगलवार को केएसआरएम कॉलेज ग्राउंड, कडप्पा में सभी 10 विकेट चटकाए। कौशवी ने अपने 4.5 ओवर में 10/12 के आंकड़े के साथ वापसी की। कौशवी गौतम ने अपने 49 रन के स्कोर के साथ 50 ओवर में निर्धारित 186/4 का स्कोर बनाने में मदद की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर कौशवी गौतम की बड़ी उपलब्धि के बारे में बताया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, केवल दो खिलाड़ी ही इस तरह का कमाल करने में कामयाब रहे हैं। इसमें भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है। उनके अलावा इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
- Advertisement -