Home » हिमाचल » KCCB भर्ती पर फैसला जल्द करें सरकार, नहीं तो जाएंगे Court
KCCB भर्ती पर फैसला जल्द करें सरकार, नहीं तो जाएंगे Court
Update: Thursday, April 26, 2018 @ 11:14 AM
शिमला। Kangra Central Co-operative Bank की भर्ती अधर में लटकने से चयनित अभ्यर्थियों ने Govt को चेतावनी दी है कि यदि मंत्रिमंडल की बैठक में KCC Bank Recruitment Process पर कोई फैसला नहीं होता तो वे Court का दरवाजा खटखटाएंगे। जाहिर है कि आठ और नौ जुलाई, 2017 को Education Board ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा ली थी। इसका परिणाम बोर्ड ने 21 सितंबर को घोषित किया था। इसके बाद 11 से 26 अक्तूबर, 2017 तक व्यक्तिगत साक्षात्कार भी लिए गए थे।

Bank Recruitment Process में चयनित, रजत, सुधित, अमनदीप ,और प्रवीण, गौरव और सहित अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि सिर्फ रिजल्ट घोषित होना है, बाकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी बीच, प्रदेश में चुनाव हुए और प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ। Govt को बने भी 4 महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया अभ्यर्थियों ने कहा कि वे अधिकारियों और मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर थक गए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिखित परीक्षा ली थी। सामान्य वर्ग के आवेदक से 600 रुपये और अन्य वर्गों के आवेदकों से 400 रुपये फीस वसूली गई थी। KCC Bank में इस भर्ती प्रक्रिया से 216 पद भरे जाने हैं।