-
Advertisement
चारधाम यात्रा: 16 लोगों की मौजूदगी में Lockdown के बीच 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल को ही खुलेंगे। रुद्रप्रयाग के ज़िलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बीच 29 अप्रैल को मुख्य पुजारी समेत 16 लोगों की मौजूदगी में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। वहीं ऊखीमठ में भैरवनाथ की पूजा 25 अप्रैल को होगी जबकि 26 अप्रैल को डोली धाम रवाना होगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी। बतौर रिपोर्ट्स, बद्रीनाथ के कपाट खोलने की तारीख में बदलाव किया गया और कपाट अब 15 मई को खुलेंगे।
यह भी पढ़ें: US के मिसूरी ने Covid-19 के खिलाफ ‘पर्याप्त कदम’ नहीं उठाने के लिए China पर किया केस
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन व सामाजिक दूरी के पालन को लेकर यह निर्णय लिया गया है। साथ ही डोली कार्यक्रम के दौरान भी लोगों से ऊखीमठ से गौरीकुंड तक सड़क पर नहीं आने की अपील की गई है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सोमवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बदले जाने के बाद केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही थी। देवस्थापन बोर्ड के प्रभारी बीडी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। फैसले से शासन, प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। इससे पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को बदले जाने के संबंध में चर्चा हुई।