- Advertisement -
यदि आप घूमने के शौकीन हैं और सर्दियों (Winters) में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि जाने से पहले क्या-क्या ध्यान में रखना जरूरी है। वहीं आप अकेले घूमने के शौकीन (Travel Enthusiast) तो हैं मगर छोटी-छोटी चीजों की वजह से आपको दिक्कत होती है तो आज हम आपको इसका सॉल्यूशन भी बताएंगे। जब भी आप घूमने के लिए निकलो तो सबसे पहले जहां आपने जाना है उस स्थान की पूरी जानकारी जुटा लें (gather information) । वहां नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है। एयरपोर्ट (Airport) कौन सा है। जहां आप रुकोगे वहां से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन कितनी दूर है। वहां फेमस होटल कौन सा है। वहां का मशहूर खाना कौन सा है। इसके अतिरिक्त घूमने जाने से पहले जरूरी कागजात अपने साथ जरूर रखें। इनमें से वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस टिकट, होटल रिजर्वेशन आदि सभी चीजों को अपने पास रख लें।
इसका यह लाभ होगा कि यदि आपका सामान खो भी जाए तो जरूरी कागजात आपके पास ही रहेंगे। अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें की आप जहां भी जा रहे हैं उसकी जानकारी अपने परिवार वालों और दोस्तों को देते रहें। यह आपकी सेफ्टी के लिए बेस्ट है और अगर आप किसी ऐसी जगह पर चले जाते हैं जहां नेटवर्क नहीं आता हो तो आपके परिवार को पता होगा। इससे न आप परेशान होंगे और न ही आपके घर वाले। वहीं अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां (Medicine) भी साथ रखें। ताकि यात्रा के दौरान अगर आपको परेशानी होती है तो आप उसका सेवन कर सकें। इसके लिए आप अपने पास एक छोटा सा बैग भी रख सकते हैं। अगर यात्रा में जाने से पहले आप इन चीजों का ख्याल रखेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।
- Advertisement -