- Advertisement -
नई दिल्ली/शिमला। पुरानी पेंशन नीति को बहाल करवाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एनपीएस कर्मचारी संघ का साथ देंगे। एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम। हिमाचल प्रदेश के एनपीएस कर्मचारी मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वार पहुंचे। हालांकि इस मसले पर दिल्ली की सरकार फैसला नहीं ले सकती है, लेकिन प्रदेश के इन कर्मचारियों ने अपनी आवाज को आम आदमी पार्टी तक पहुंचाई। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिले।
हिमाचल से एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, महासचिव भरत शर्मा और जिला मंडी के प्रधान प्रदीप ठाकुर भी मौजूद रहे। दिल्ली के सीएम से हुई लंबी चर्चा के बाद उन्होंने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के लिए बिल लाने का आश्वासन दिया।
नरेश ठाकुर ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से सरकारी सेवा में आने वाले कर्मचारियों को तत्कालीन बीजेपी सरकार ने पेंशन बंद कर शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम लागू की थी। जिसके दुष्परिणाम अब 14 साल बाद सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के सामने आ रहे हैं। जब नई पेंशन योजना में नियुक्त कर्मी सेवानिवृत्त होकर मात्र 5 सौ से 3 हजार रुपये तक की मासिक पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में लगभग केंद्र व राज्य सरकारों में कुल मिलाकर लगभग 60 लाख कर्मचारी नई पेंशन योजना से पीड़ित हैं।
- Advertisement -