- Advertisement -
kejriwal-tweets: नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद बड़ा बयान जारी किया है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि हमसे गलती हुई है। हमें खुद के बारे में सोचने की जरूरत है। उन्होंने लिखा है कि बीते 2 दिन में मैंने कई वालंटियर्स और वोटर्स से बात की। सच्चाई हमारे सामने है। हमने गलतियां कीं लेकिन अब हम अपने अंदर झांककर देखेंगे और उन्हें सही करने की कोशिश करेंगे। ये वक्त फिर से निचले स्तर पर काम करने का है।
ट्वीट कर उन्होंने पहली बार साफ-साफ शब्दों में अपनी ‘गलती’ स्वीकार की है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि मिलकर आत्मचिंतन करें और गलती सुधारें। केजरीवाल ने लिखा है कि अब बचाव के लिए दलीलें देने की नहीं, एक्शन लेने की जरूरत है। ये वक्त काम पर फिर से लौटने का है।अगर हम कभी गिरते भी हैं तो ये जरूरी है कि खुद को उठाएं। सिर्फ एक ही चीज कायम रहती है और वो है बदलाव। जय हिंद।
जाहिर है कि हाल ही में केजरीवाल ने विधायकों और नए चुने गए पार्षदों के साथ बैठक की थी इसी बैठक से तस्वीर सामने आई है जिसमें केजरीवाल अपने पार्षदों को कसम खिला रहे हैं। इसके अलावा कुमार विश्वास ने भी पार्टी को बहाना बनाने के बजाय सच्चाई बयां थी।
- Advertisement -