- Advertisement -
तिरुवनंतपुरम। चीन में कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं। वहीं भारत के केरल (Kerala) में कोरोना वायरस को राजकीय आपदा (State disaster) घोषित कर दिया गया है। बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं। ये तीन के तीनों मामले केरल से हुई सामने आए हैं। जिसके बाद स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए केरल सरकार ने इसे राजकीय आपदा घोषित किया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि सीएम पिनराई विजयन (Pinarai Vijayan) के निर्देश पर इसकी घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि केरल में मामले सामने आने की वजह से पड़ोसी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में भी हाई अलर्ट (High alert) घोषित कर दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस को ‘राज्य आपदा’ घोषित कर दिया है ताकि इस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएं जाएं। उन्होंने कहा कि इस बाबत निर्णय मुख्य सचिव टॉम जोस की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शीर्ष समिति की बैठक में लिया गया।
- Advertisement -