- Advertisement -
कोच्चि। ‘इस बात में किसी को शक नहीं है कि नन वेश्या है। 12 बार उसने मजे लिए तो 13वीं बार यह रेप कैसे हो गया?’ ये विवादित बायन है केरल के निर्दलीय विधायक का जो उन्होंने कथित तौर पर रेप पीड़ित नन को लेकर दिया। उन्होंने यहां पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान ये बयान देते हुए जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर रेप का आरोप लगाने वाली नन के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर एक नन ने रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक नन के साथ रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नन केरल की सड़कों पर हैं। वहीं दूसरी तरफ डीजीपी ने आईजी पुलिस को आरोपी बिशप के खिलाफ जल्द से जल्द पूरी जांच के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के तरफ से भी इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद विधायक के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने शर्मिंदगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं विधायक के बयान सुनकर बेहद शर्मिंदा हूं। वो महिला की मदद करने के बजाए इस तरह का बयान दे रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में ले लिया है।’
- Advertisement -