-
Advertisement
ऐसे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी और अधिकारी बन गई मीरा
आईएएस या आईपीएस (IPS) बनने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। या यूं समझ लो कि पहाड़ चढ़ने जैसा है। आईएएस या आईपीएस बनना हर किसी का सपना होता है। इस परीक्षा (Exam) को कई लोग पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं तो कुछ को बार-बार प्रयास करने पढ़ते हैं। आज हम आपको केरल की मीरा के बारे में बताने जा रहे हैं जो बार-बार असफल हुई पर उन्होंने हार नहीं मानी।
यह भी पढ़ें:पिता की रिटायरमेंट से पहले बेटी ने दिलाई पक्के दोस्त की याद जिसने नौकरी दिलवाने में की थी मदद
केरल की रहने वाली मीरा ने त्रिशूर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बी टेक की परीक्षा (B.Tech Exam from Government Engineering College) की। इसके बाद तुरंत ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी भी शुरू कर दी। वह इस प्रयास में लगातार तीन बार असफल हो गई मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और चौथे प्रयास में उनका सपना पूरा हो गया। जीवन में मिली असफलताओं ने उन्हें और भी मजबूत बना दिया।
मीरा ने बताया कि सबसे पहले यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना जरूरी होता है। जो भी करंट अफेयर्स चल रहे होते हैं उन पर फोकस रखना बहुत जी जरूरी होता है। इसके अलावा न्यूज पेपर भी पढ़ने चाहिए। इसके साथ ही एनसीईआरटी की किताबें भी मददगार हो सकती हैं। नोट्स बनाने और सॉलिड रिवीजन प्लान (solid revision plan) से आप सफल हो सकते हैं। मीरा ने बताया कि उसने सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लिया फिर यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी की। उन्होंने कहा कि सारी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करनी चाहिए।