- Advertisement -
यशपाल शर्मा/धर्मशाला। भारतीय टीम से पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद न्यूज़ीलैंड टीम प्रबंधन गेंदबाजी स्क्वैड में बदलाव करने के मूड में है। धर्मशाला में मैच हारने के एकदम बाद टीम प्रबंधन ने अपने तेज गेंदबाज की गेंदबाजी अभ्यास के लिए मैदान पर उतार दिया। टीम प्रबंधन ने ट्रेट बोल्ट से लगभग 20 मिनट तक अभ्यास विकेट पर गेंदबाजी कराई। टीम प्रबन्धन इस स्विंग गेंदबाज को 20 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में खिला सकता है। उनके गेंदबाजी अभ्यास से भी इसके संकेत मिल रहे हैं। रविवार को उन्हें मौका नहीं दिया गया था। साथ ही मैट हेनरी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई।
मैच में खिलाए गए तेज़ गेंदबाज टिम साउदी और डग ब्रेसवेल नई गेंद से उतना प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए, जितना टीम प्रबंधन उनसे उम्मीद कर रहा था। बतौर ऑलराउंडर खिलाए गए जिमी नीशम का प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा। वे बल्ले और गेंद से प्रभाव नहीं छोड़ पाए। दूसरे ऑलराउंडर कोरी एंडरसन का बल्ला भी नहीं चला और दूसरा कप्तान ने उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई। प्रमुख स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर भी विकेट नहीं झटक पाए। एक तो उन्हें जब गेंद थमाई गई, तब तक कीवी टीम के हाथ से मैच लगभग निकल ही चुका था।
ऐसे में अब टीम को बाकि के मैचों में बोल्ट से करिश्मे के उम्मीद है। हालांकि उन्होंने 2015 के बाद कोई वन-डे मैच नहीं खेला है। बोल्ट ने अभी तक 25 वन-डे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 52 रन बनाए हैं, जबकि 40 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने एक बार ही पांच विकेट एक मैच में लेने का कारनामा किया है। अब टीम प्रबंधन उन्हें अगले मैच में आजमाता है या नहीं, ये तो प्लेइंग इलेवन घोषित होने पर ही साफ़ होगा। वैसे सीरीज में पिछड़ चुकी कीवी टीम में उनके शामिल होने की संभावना प्रबल है।
- Advertisement -