- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। भले ही बारिश और बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन हाड़ कंपा देने वाली ठंड में हालात ओर भी बदतर बनते जा रहे है। अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो केलांग में जिंदगी थम जाए इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार केलांग में पारा ऊपर चढ़ने की बजाय लगातार नीचे ही लुढ़क रहा है।
यहां -9.4 डिग्री तापमान में लोग घरों में कैद हैं। हल्की धूप है, लेकिन चारों तरफ बिखरी बर्फ अभी भी लोगों की राह में बाधा डाल रही है। यहीं नहीं ,कल्पा में -3.8 डिग्री, मनाली में-4.0 डिग्री और शिमला में 2.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। हालांकि राजधानी में अब मौसम खुल गया है, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान लोगों को सकून देने वाला नहीं है। विभाग ने ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 24 घंटों में ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे आम लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी है।
- Advertisement -