-
Advertisement

खामेनेई ने किया युद्ध का ऐलान, बोले- सरेंडर नहीं करेंगे, अमेरिकी दखल मंजूर नहीं
Ali Khamenei On Israel-US : मिडिल ईस्ट में इजराइल और ईरान के बीच युद्ध तेज हो गया है। दोनों देशों की ओर से मिसाइल और बम बरसाए जा रहे हैं। इस लड़ाई में अमेरिका इजराइल के साथ है। इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने युद्ध की घोषणा करते हुए कहा कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा। साथ ही खामेनेई ने इजराइल और यूएस को बड़ा संदेश दिया है।
इजराइल ने गलती की है अंजाम भी भुगतना पड़ेगा
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल के साथ युद्ध जारी रहेगा। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को कहा कि अमेरिकियों को पता होना चाहिए कि किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से निस्संदेह क्षति होगी। उन्होंने आगे कहा कि इजराइल ने एक गंभीर गलती की है और उसे इसका अंजाम भी भुगतना पड़ेगा।
इजराइल को कड़ा जवाब देंगे
इससे पहले खामेनेई ने मंगलवार देर रात इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा- जंग शुरू होती है। हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। दरअसल, ट्रम्प ने मंगलवार को खामेनेई से सरेंडर करने की मांग की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- अनकंडीशनल सरेंडर (बिना शर्त सरेंडर)। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं।’
पंकज शर्मा