- Advertisement -
मुंबई। दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan) के साथ नहीं बल्कि, चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे के साथ बॉलीवुड ने डेब्यू (Debut) करना चाहती हैं। उन्होंने हाल ही में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने इससे पहले एक शो में बताया था कि वह अपनी बहन जाह्नवी (Jahnvi Kapoor) के जैसे करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म से डेब्यू करना चाहती हैं।
खुशी ने कहा, ‘मैंने अहान को एक्टिंग (Acting) करते देखा है इसलिए मेरा उसे चुनना ही अभी ठीक होगा। लेकिन जब ये सवाल जाह्नवी कपूर से किया गया तो उन्होंने कहा मैं चाहती हूं खुशी मिजान जाफरी संग डेब्यू करें।’ खुशी बॉलीवुड (Bollywood) में कब डेब्यू करने जा रही हैं इस सवाल का जवाब देते हुए उनकी बहन जाह्नवी ने कहा था कि खुशी कपूर न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में जाकर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी। इसके बाद ही वे बॉलीवुड में डेब्यू के बारे में सोचेंगी।
- Advertisement -