- Advertisement -
पेट्रोल-डीजल ने थका दिया-पका दिया इसलिए अब बात ही इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car)की हो रही है। दुनियाभर के कार निर्माताओं ने भी अपना फोकस इलेक्ट्रिक कारों की तरफ कर दिया है। इसी दिशा में साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी Kia ने नई इलेक्ट्रिक कार EV-6 को लांच किया है। ये कार एक डेडिकेटेड प्लेटफार्म (Dedicated Platform)पर बनाई गई है। ये कार पहली ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल है जो एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलती हैं।
Kia मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया है। कंपनी की योजना है कि 2026 तक 11 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) लांच किए जाएं। EV-6 इसी प्लान के तहत पहली कार है। कंपनी दुनियाभर में इस साल 30,000 यूनिट बेचने के लक्ष्य को सामने रखकर चल रही है। किया ने जो इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया है,उसमें दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मुकाबले ज्यादा स्पेस,फीचर्स और (Luxurious Interior)शानदार इंटीरियर है। किया के इस कार मॉडल की कीमत 30 से 35 लाख रुपए के बीच होने की बात कही जा रही है।
- Advertisement -