- Advertisement -
नाहन। महाराष्ट्र के नासिक में संपन्न हुई 11वीं नेशनल जूनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (11th National Junior Kickboxing Championship) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर नाहन के सक्षम राजपूत ने देशभर में हिमाचल का नाम रोशन किया है। 8 साल का नन्हा सक्षम राजपूत अब इजिप्ट में आयोजित होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। नाहन शहर के रामकुंडी निवासी सक्षम ने नेशनल चैंपियनशिप जीतने के बाद शनिवार को नाहन में अपने पिता अजय राजपूत के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से भेंट कर आर्शीवाद लिया।
विस अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने नन्हें चैंपियन सक्षम राजपूत को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नन्हें चैंपियन ने दो गोल्ड मैडल हासिल कर जिला सिरमौर और हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। सक्षम राजपूत के पिता नाम अजय राजपूत नाहन के रामकुंडी निवासी है जो नाहन में अपना फास्ट फूड का कारोबार चलाते हैं। सक्षम राजपूत एसवीएन स्कूल का कक्षा चार का छात्र है और व्हाइट टाइगर मार्शल आर्ट एकेडमी नाहन से प्रशिक्षण हासिल कर रहा है। नासिक में 28 से 31 दिसम्बर तक आयोजित 11वें सब जुनियर किक बाक्सिंग नैशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। सक्षम राजपूत अभी तक 10 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीत चुका है।
- Advertisement -