- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत लखरूहं दिन-दिहाड़े से स्कूल (School) से घर लौट रही तीसरी कक्षा की छात्रा (Student) को अगवा कर लिया गया है। पीड़ित मां ने अपने ही पति के खिलाफ अपहरण (Kidnapping) की शिकायत पुलिस (Police) को दी है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद जांच तेज कर दी है। पुलिस ने लखरूहं बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद अपहरण का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक लखरूहं निवासी एक छात्रा जसाणा स्कूल के तीसरी कक्षा में पढ़ती है। शनिवार को रोजाना की तरह स्कूल गई, लेकिन घर न लौटी। छात्रा की माता रेखा ने बेटी की काफी तलाश और स्थानीय लोगों से पूछा।
पूछताछ करने पर बता चला कि एक गाड़ी में बेटी को उठा कर ले गए। रेखा ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। रेखा ने पुलिस को बताया कि पिछले एक वर्ष से लखरूहं में क्वार्टर लेकर रह रही हूं। मेरी शादी हरियाणा के सुरजीत के साथ हुई। हम दोनों में तलाक का केस भी चल रहा है और बेटी मेरे पास ही रह रही है। ऐसे में मेरे पति सुरजीत ने ही बेटी को अगवा किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच तेज कर दी है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। मां के बयान दर्ज कर लिए हैं। महिला के पति से भी संपर्क किया जाएगा।
- Advertisement -