- Advertisement -
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक हाई प्रोफाइल किडनैपिंग (High profile kidnapping) का मामला सामने आया है। दरअसल ताजा मामले में एक घर के नौकर (Servant) ने बुजुर्ग को बेहोश कर फ्रिज (Fridge) में डाला और किडनैप करके ले गया। बुजुर्ग का नाम कृष्ण खोसला है और उनकी उम्र 91 साल है। वह शख्स बीते डेढ़ साल से बुजुर्ग के यहां नौकरी कर रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक वह खोसला के डांटने-फटकारने से खफा था। इससे गुस्सा होकर वह कृष्ण खोसला को फ्रिज में डालकर ले गया। फिलहाल दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार सुबह का है, जब नौकर कृष्ण खोसला को फ्रिज में डालकर ले गया। मिली जानकारी के मुताबिक उसने खोसला को पहले बेहोश किया और फिर फ्रिज में डालकर ले गया। इस हाई प्रोफाइल कांड की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बताया गया कि बताया जा रहा है कि 31 अगस्त यानि शनिवार शाम 5 बजे के करीब घर के बाहर एक मिनी ट्रक आकर रुका, जिसमें से 6 लोग बाहर आगर कृष्ण खोसला की कोठी की पहली मंजिल पर गए और अंदर मौजूद कृष्ण खोसला और उनकी पत्नी को नशे की कोई चीज खिलाकर घर में लूटपाट की, इसके बाद फ्रिज से सारा सामान निकाला और कृष्ण खोसला को उसमें भरकर बाहर खड़े ट्रक में डाला और किडनैप करके ले गए। घटना के अगले दिन जब कृष्ण खोसला की पत्नी को होश आया तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की और पूरी घटना का ब्यौरा दिया।
- Advertisement -