- Advertisement -
सुंदरनगर। कोरोना महामारी (Corona) के संकट के बीच मंडी (Mandi) जिला से एक अच्छी खबर (Good news) सामने आई है। यहां एक किडनी रोगी ने इस संक्रमण को मात दी है। आमतौर पर किडनी रोगियों को कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा रहता है। यही वजह है कि कई किडनी रोगियों की इस संक्रमण से मौत हो रही है। जिला के उपमंडल सुंदरनगर (Sundernagar) के चतरोखड़ी निवासी किडनी रोगी राकेश कुमार ने कोरोना को हराया है।
नियमित रूप से डायलिसिस ले रहे किडनी रोग से ग्रस्त राकेश कुमार स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं और उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो गई हैं। राकेश को सांस लेने में तकलीफ होने पर सुंदरनगर नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां इनका कोरोना टेस्ट लिया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इनकी पत्नी और संपर्क में आने वाले स्थानीय कई अन्य लोगों के सैंपल लिए गए थे। लेकिन रिपोर्ट आने पर राकेश की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई थी। अन्य सभी संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। राकेश व उनकी पत्नी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के कोविड-19 (Covid-19) सेंटर शिफ्ट कर दिया गया था, जहां से अब दोनों पति-पत्नी स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। राकेश ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्थापित कोविड सेंटर के सभी चिकित्सकों की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से यह संभव हो पाया है। अब वह सकुशल अपनी पत्नी के साथ अपने घर में हैं व इसके लिए उन्होंने चिकित्सकों व अपने सगे-संबंधियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
- Advertisement -