-
Advertisement
Video: माता श्री नैना देवी के दर्शन को पहुंचा किंग कोबरा, आधे मंदिर की परिक्रमा कर छेद में समाया
बिलासपुर। मंदिर खुलने से पहले माता श्री नैना देवी में वचित्र घटना घटित हुई है। हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर (Shri Naina Devi temple) में मंगलवार के दिन माता जी के चरणों के समीप एक काले रंग का किंग कोबरा (King Cobra) निकला। सांप हवन कुंड से होता हुआ अन्नपूर्णा मंदिर तक गया। सांप हवन कुंड के अंदर से होकर गुजरा, हालांकि आजकल हवन कुंड शांत है।
ये भी पढ़ें: एक दिन में 500 श्रद्धालु ही कर पाएंगे Mata Chintpurni के दर्शन, यह भी रहेंगे प्रतिबंधित
आधे मंदिर की परिक्रमा करने के बाद यह किंग कोबरा सांप खप्पर योगिनी के समीप छेद में समा गया। इससे पहले मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और सुरक्षाकर्मी आशु ने उसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बता दें कि हिमाचल में माता श्री नैना देवी सहित बाकी शक्तिपीठ और मंदिर 10 सितंबर को खोले जाने हैं। इस बाबत सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। कोरोना संकट के बीच करीब चार माह बाद मंदिर खुलेंगे।