- Advertisement -
नई दिल्ली। थाईलैंड के राजा (King of Thailand) महा वजीरालोंकोर्न ने बुधवार को पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट व अपनी बॉडीगार्ड यूनिट की डिप्टी हेड (bodyguard unit deputy head) जनरल सुथिदा से शादी (married) कर उन्हें रानी (Queen) बनाने की घोषणा की। गौरतलब है कि वजीरालोंकोर्न का औपचारिक राज्याभिषेक शनिवार को होना है। यह थाईलैंड के राजा की चौथी शादी है और इससे पहली शादियों से उनके 5 बेटे और 2 बेटियां हैं। वाजिरालोंगकोर्न ने अपनी पत्नी को रानी सुथिदा की उपाधि दी है।
थाईलैंड के लोग अचानक हुई इस शादी से आश्चर्य में हैं। शाम तक थाईलैंड के सभी टेलिवीजन चैनलों पर शादी की वीडियो और तस्वीरें दिखाई जा रही थीं। 66 साल के वाजिरालोंगकोर्न को किंग रामा X के नाम से जाना जाता है। शादी को लेकर जारी किए गए शाही बयान में कहा गया है, ‘राजा वाजीरालोंग्कोर्न ने “जनरल सुथिदा वाजीरालोंग्कोर्न ना अयुध्या को उनकी शाही पत्नी, रानी सुथिदा के तौर पर प्रमोट करने का फैसला किया है, और वह शाही खिताब और शाही परिवार के हिस्से के रूप में दर्जा रखेंगी।’ वाजिरालोंगकोर्न को उनके पिता राजा भूमिबोल अदुलयादेज की अक्टूबर 2016 में हुई मौत के बाद ‘सम्राट’ बनाए जाने की घोषणा की गई थी।
- Advertisement -