- Advertisement -
जिला किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर उरनी ढांक के पास भारी चट्टान के टूटने से यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। इस दौरान वाहनों को वाया उरनी भेजा गया। कुछ देर पहले अवरूद हुए सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। अब सभी वाहनों की आवाजाही एनएच से होकर गुजर रही है।
- Advertisement -