- Advertisement -
Kinnaur Police Arrested : शिमला। किन्नौर पुलिस ने 4 वर्ष बाद अदालत से उद्घोषित 2 भगौड़ों के पकड़ने में सफलता पाई है। अदालत से चोरी और सड़क हादसों में उद्घोषित किए गए इन दोनों भगौड़ों की तलाश को पुलिस काफी समय से थी। लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आ रहे थे। इस बीच, पुलिस को सूचना मिली कि दोनों भगौड़े पूह में देखे गए हैं । इस पर किन्नौर जिला पुलिस ने तुरंत इस मामले में रिकांगपिओ पुलिस को इन अपराधियों को पकड़ने को टीम बनाई और पूह भेजा।
रिकांगपिओ थाने में तैनात हैड कांस्टेबल मनोहर लाल ने भगौड़े अपराधियों को पकड़ने को जाल बिछाया और पूह में ही दोनों भगौड़े अपराधियों को दबोच लिया। पकड़े गए इन दोनों अपराधियों में छितकुल के विपन सिंह और नेपाल के अर्जुन शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक विपन सिंह पर वर्ष 2013 में रिकांगपिओ बाजार में चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था । अदालत में विपन सिंह के हाजिर न होने पर उसे अदालत से भगौड़ा घोषित किया गया था । इसी तरह नेपाली मूल के अर्जुन के खिलाफ भी सड़क हादसे के मामले में उसे अदालत से भगौड़ा घोषित किया गया था । किन्नौर पुलिस ने दोनों उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया और वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
- Advertisement -