- Advertisement -
मुंबई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur) जिले से ताल्लुक रखने वाली कई मशहूर सीरियल्स में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस (TV actress) नलिनी नेगी (Nalini Negi) ने अपनी रूम मेट और उसकी मां द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला दर्ज (Case Filed) कराया है। नलिनी की रूममेट प्रीति राणा और उसकी मां स्नेहा लता राणा ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह वह वहां से बच निकली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नलिनी ने अपनी रूम मेट प्रीति राणा और उनकी मां से घर खाली करने के लिए कहा तो दोनों ने मिलकर नलिनी को बुरी तरह पीटा। नलिनी ने बताया कि उन्होंने लगभग मुझे जान से मारने की कोशिश की।
नलिनी ने बताया, प्रीति और उसकी मां का प्लान था कि वो मेरा चेहरा खराब कर दें, क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस हूं। नलिनी ने बताया, मैंने जब प्रीति से कहा कि वो घर खाली कर दे तो वो मान गई, लेकिन कुछ दिन बाद उसकी मां भी वहां रहने आ गईं। मुझे लगा वो शायद उसे घर शिफ्ट करवाने के लिए आई हैं। पिछले हफ्ते जब मैं जिम जा रही थी तभी प्रीति की मां ने मुझसे अचानक ही झगड़ना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रीति से बोला की मैं उनसे बदतमीजी से बात कर रही हूं। उन्होंने आगे बताया कि इतना सुनकर प्रीति ने भी मुझसे बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। मैंने कोशिश की मैं उसे कुछ समझा सकूं इतने में उसकी मां न मुझपर हमला कर दिया। उन्होंने पहले मुझे ग्लास से मारा फिर दोनों ने मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा।
- Advertisement -