Home » हिमाचल » किरण वदाना होंगी फतेहपुर की तहसीलदार
किरण वदाना होंगी फतेहपुर की तहसीलदार
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 12:10 PM
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। तहसील फतेहपुर में पिछले काफी समय से खाली पड़ा तहसीलदार का पद जल्द ही भरने वाला है। किरण वदाना फतेहपुर में तहसीलदार पद पर ज्वाइन करेंगी। प्रदेश सरकार ने 12 अक्टूबर को इस बावत आदेश जारी किए हैं।
जानकारी देते हुए एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि सरकार ने 12 अक्तूबर को किरण बदाणा के बतौर तहसीलदार ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही किरण वदाणा फतेहपुर में बतौर तहसीलदार ज्वाइन करने वाली हैं।