- Advertisement -
चंबा। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज बनीखेत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था से उखड़े दिखे कपूर ने रिक्त पदों सहित अन्य मुद्दों पर नाराजगी जताई। इस दौरान कपूर यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों से भी मिले और उनकी समस्याएं जानी।
इस मौके पर उन्होंने तकनीकी शिक्षा निदेशक से फोन पर संपर्क कर जल्द कॉलेज में रिक्त पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए। साथ ही दूसरी समस्याओं को भी हल करने को कहा। इस मौके पर जिला बीजेपी अध्यक्ष डीएस ठाकुर उनके साथ मौजूद रहे।
- Advertisement -